जब कृष्ण युद्ध भूमि का चुनाव करने लगे तो उन्हें ऐसे स्थान की तलाश थी जहाँ के संस्कार भाइयों के प्यार को दुबारा उजागर न कर दें | ऐसे में उनके दूत ने आकर बताया की कुरुक्षेत्र में एक भाई ने दुसरे को सिर्फ इसलिए मार दिया क्यूंकि वह मेड से बह रहे पानी को रोकने नहीं गया | कृष्ण को येही स्थान युद्ध के लिए उपयुक्त लगा | इसके इलावा श्रवण कुमार भी इस स्थान पर आकर अपने माँ बाप के प्रति निरादर का भाव दिखाने लगा था |