नौशाद का जन्म 1919 में हुआ था और वह भारतीय फिल्म जगत के शुरूआती संगीतकारों में से एक थे |उनके संगीत में शास्त्रीय खूबियों काफी परिपूर्ण रूप से देखने को मिलती थीं |उनकी पहली संगीत बद्ध सफल फिल्म थी रतन जो साल 1944 में प्रदर्शित हुई थी | संगीत में उनके योगदान के लिए उन्हें 1982 में दादासाहेब फाल्के पुरुस्कार और 1992 में पद्मा भूषण पुरुस्कार से सम्मानित किया गया था |नौशाद एक सफल कवी भी थे और उनके शायरी की किताबें भी छपी हैं |इसके इलावा उन्हें फ़िल्मी जगत के संगीत में अलग प्रयोग कर के देखने के लिए जाना जाता है |