सचिन देव का जन्म 1906 में हुआ था और उन्होनें सबसे पहले बंगाली फिल्मों के लिए संगीत देना शुरू किया | इसके पश्चात जल्द ही वह हिंदी फिल्मों के लिए संगीत देने लगे और कई सफल फिल्मों को अपने संगीत से सजाया |उन्होनें करीब 100 से ऊपर हिंदी फिल्मों में संगीत दिया और इसके इलावा कुछ गानों को अपनी आवाज़ भी दी |लेकिन उनकी शर्त थी की उनकी आवाज़ किसी अभिनेता पर नहीं इस्तेमाल होगी और यही कारण था की वह सिर्फ वो गाने गाते थे जो की पृष्ठभूमि में बज रहे हों |सचिन देव का किशोर कुमार के साथ बेहद नज़दीक का रिश्ता था और वह उन्हें अपने दुसरे पुत्र की तरह मानते थे |रात में भी वह कभी भी उन्हें फ़ोन कर अपनी धुन सुना गीत गाने का अनुग्रह करते थे|