चक्रवर्ती राजगोपालाचारी उर्फ़ राजाजी एक भारतीय नेता ,स्वतंत्रता सेनानी और लेखक थे |राजगोपालाचारी ने स्वतंत्रता पार्टी का गठन किया था और वह भारत रत्न के प्रथम दावेदार में से थे |उन्होनें परमाणू हथियारों का विरोध किया और विश्व शांति और निरस्त्रीकरण का प्रचार किया |अपने जीवन काल में उन्हें “मैंगो ऑफ़ कृष्णागिरी” का नाम भी दिया गया |