राजस्थान में स्थित अरावली पर्वत माला को भारत के सबसे प्राचीन पर्वत होने की मान्यता प्राप्त है |अरावली का सर्वोच्च्घ पर्वत है गुरुशिखर जो माउंट अबू में स्थित है |इस पर्वत श्रृंखला की कुल लम्बाई है 692 किलोमीटर जो गुजरात से दिल्ली तक फैली हुई है |हांलाकि पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक मेरु पर्वत दुनिया का सबसे प्राचीन पर्वत है |