मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के दंडकरण्य जंगल का ज़िक्र आपको रामायण में मिलता है |ये वो स्थान है जहाँ भगवान राम ने अपने वनवास के लगभग 10 साल बिताये थे | इस जंगल में आपको राम के रहने के सबूत भी मिल जायेंगे |इस क्षेत्र की उत्पति की गाथा अगस्त्य मुनि से जुडी हुई है |वर्तमान में इस इलाके का क्षेत्र फल करीब 92300 किलोमीटर है और इसमें ओड़िशा और आंध्रप्रदेश जैसे राज्य भी शामिल हैं |