महाभारत के युद्ध में भीष्म कौरव सेना के सेनापति थे | युद्ध के 9 दिन वह अर्जुन के रथ को बुरी तरह से नष्ट कर देते हैं | ये देख कृष्ण क्रोध में उन पर रथ का पहिया उठा लेते हैं | फिर भी वह पांडवों की सेना को काफी नुकसान पहुंचा देते हैं | 10 दिन सेना को और हानि देख कृष्ण पांडवों से कहते हैं की वह भीष्म से ही उनकी मौत का राज़ पूछ लें | ऐसे में अगले दिन पांडव हाथ जोड़ भीष्म से खुद ही पूछ लेते हैं की उन्हें कैसे मारा जा सकता है |