अरबों के बाद तुर्की के हमलावरों ने भारत की तरफ अपना रुख किया |गज़नवी ने धन प्राप्ति इत्यादि के लिए 1001 से 1026 के बीच करीब 17 बार भारत पर हमला किया |गज़नवी ने अपने अलग अलग हमलों में भारत के कई प्रमुख क्षेत्रों को अपने कब्ज़े में ले लिया | यहाँ तक की अपने 16 आक्रमण में उसने गुजरात में स्थित प्रसिद्द मंदिर सोमनाथ को अपना निशाना बनाया |लूटपाट करते समय गज़नवी ने करीब 50000 हिन्दुओं और ब्राह्मणों को मौत के घाट उतार दिया |17 वें आक्रमण में सुने मुल्तान के पास स्थित जाटों पर हमला कर उन्हें पराजित कर दिया |