जिन तुर्क शासकों ने 1206-1290 के बीच दिल्ली पर राज्य किया उन्हें गुलाम शासक भी कहा जाता है |इस शासन का पहला राजा था क़ुतुबुद्दीन ऐबक जिसने 1194 में अजमेर पर जीत हासिल किया |वहां के संस्कृत विश्वविद्यालय और जैन मंदिर को नष्ट कर उसने वहां ढाई दिन का झोपड़ा और कुव्वल उल इस्लाम का निर्माण कराया |दिल्ली में उसने क़ुतुब मीनार का निर्माण कराया |कुतुबुद्दीन के बाद इन शासकों ने दिल्ली पर राज्य किया : आरामशाह, इल्तुतमिश, रुकुनुद्दीन फिरोजशाह, रजिया सुल्तान, मुइजुद्दीन बहरामशाह, अलाउद्दीन मसूद, नसीरुद्दीन महमूद। इस वंश ने 84 साल तक दिल्ली पर राज्य किया | ध्यान देने वाली बात है की ये वंश सिर्फ उत्तर भारत में अपना राज्य स्थापित कर पाया |