खिलजी वंश की स्थापना जलालुद्दीन खिलजी ने की थी |वह गुलाम वंश का एक सैनिक था | लेकिन गुलाम वंश के पतन के बाद उसने एक गुट बनाकर सत्ता हथिया ली |उनके भतीजे जुना खान ने उनकी हत्या कर शासन अपने कब्ज़े में ले लिया | अलाउद्दीन खिलजी के नाम से मशहूर उसने २० साल तक सफलता पूर्वक राज किया |खिलजी वंश के बाद तुघ्लक शासन ने दिल्ली का कार्यभार संभाला |खिलजी और गुलाम वंशो की ही तरह तुघ्लक वंशों ने उत्तर और मध्य भारत में ही राज किया |हांलाकि तुघ्लक शासन 1412 तक सक्रीय रहा तैमुर लंग के आक्रमण ने इस वंश को पूर्ण रूप से समाप्त कर दिया |इसके बाद पंजाब में कुछ सरदारों ने उपद्रव कर अपना अलग गुट बना लिया |इनमें से सबसे महत्वपूर्ण था बहलोल लोदी जिसके बाद आया सिकंदर शाह और इब्राहीम लोदी जिसने दिल्ली पर शासन किया |लेकिन 1526 में पानीपत की लड़ाई में बाबर ने इब्राहीम लोदी को मार दिया जिसके बाद इस शासन का पतन हो गया |
Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel