लोदी के खात्मे से दिल्ली पर मुग़ल शासन स्थापित हो गया |बाबर ने पूरे देश में घूम भारत के मंदिरों को विशेष रूप से क्षति पहुंचाई |उसने सिर्फ 4 साल तक दिल्ली पर शासन किया | उनके बाद उनके पुत्र हुमायूँ ने भारत के शासन की बागडोर संभाली|हुमायूं के बाद जलालुद्दीन मुहम्मद अकबर, अकबर के बाद नूरुद्दीन सलीम जहांगीर, जहांगीर के बाद शाहबउद्दीन मुहम्मद शाहजहां, शाहजहां के बाद मुहीउद्दीन मुहम्मद औरंगजेब, औरंगजेब के बाद बहादुर शाह प्रथम के बाद अंतिम मुगल बहादुर शाह जफर दिल्ली का सुल्तान बना।