धोप्खेल असाम का एक प्रसिद्द खेल हैं जो बिलकुल कबड्डी की तरह खेला जाता हैं. धोप उस रबर की गेंद को कहा जाता हैं जो तो प्रतिस्पर्धी संघ दोनों के क्षेत्र बिच में बनी लकीर पर फेंकते हैं. हर टीम का खिलाडी प्रतिस्पर्धी टीम के क्षेत्र में जाकर उनके पकड़ में न आते हुए गेंद हासिल करने की कोशिश करता हैं और वापस आता हैं जिसके उन्हें पॉइंट्स मिलते हैं .