अगर आप रात में घर में सीटी बजाते हैं तो ऐसा कहते हैं की आप किसी अनिष्ट को आमंत्रण दे रहे हैं |ऐसा करने से धन की हानि या और कोई संकट आप पर आने की सम्भावना रहती है |ये धारणा जापान से भारत में प्रवेश पा गयी है | सीटी रात में बजाने से बुरी आत्माएं सक्रीय हो जाती हैं |भारत में ऐसा कहते हैं की ऐसा करने से शनि और भैरव देव नाराज़ हो जाते हैं |