यदि आपके जूते चप्पल एक के ऊपर एक रखे हैं या एक उनमें से उल्टा पड़ा है तो इसका संकेत है की आपकी किसी से झड़प होने वाली है |ऐसी स्थिति में दुसरे जूते से उलटे वाले जूते को मार कर सीधा कर दें |इसके इलावा जूतों को लोग बुरी नज़र से बचने का टोटका भी मानते हैं |अगर आप जूते को गाड़ी के पीछे या घर के बाहर लटका दें तो ऐसा कहते हैं की बुरी नजर कभी नहीं लगती |