अगर आप रस्ते में दो कुत्तों को लड़ते देख लें तो ऐसी मान्यता है की आपका किसी से झगडा होगा |इसके इलावा अगर शाम के समय कई कुत्ते पूर्व की और मूंह कर के रोयें तो इसका संकेत है की जल्द ही कोई संकट उस शहर या स्थान पर आने वाला है |इसके इलावा अगर आप घर से निकलें और कुत्ता आपके पीछे चलने लगा तो आपको अपनी यात्रा स्थगित करनी चाहिए | ऐसा इसलिए की ये किसी दुर्घटना या बीमारी या मृत्यु का संकेत होता है |लेकिन इसके इलावा अगर कुत्ता आपका घुटना सूंघे तो इसका अर्थ है की आप को जल्द ही कोई लाभ होने वाला है |