लाल चींटियाँ दुनिया भर में काफी संख्या में पायी जाती हैं | ऐसा कहते हैं की जहाँ काली चीटियाँ शुभ होती हैं लाल का घर में आगमन किसी खतरे का सूचक होता है |इसके इलावा अगर उनकी संख्या घर में बढ़ जाए तो इसका अर्थ है की घर का क़र्ज़ बढ़ने वाला है |अगर आप क़र्ज़ से परेशान हैं तो चींटियों को शक्कर और आता खिलाने से क़र्ज़ से मुक्ति मिल सकती है |