समुद्र मंथन के दौरान कौस्तुभ मणि भी बाहर आई थी | लेकिन मणि और नग में फर्क होता है |प्रमुख मणियां 9 मानी जाती हैं- घृत मणि, तैल मणि, भीष्मक मणि, उपलक मणि, स्फटिक मणि, पारस मणि, उलूक मणि, लाजावर्त मणि, मासर मणि।मणि बेहद खूबसूरत होती है | कई बार उसकी तुलना हीरे से भी की जाती है |मणि को घर में रखना चमत्कारिक लाभ प्रदान करता है | लें सोच समझ कर सलाह ले कर ही ऐसा करना उचित होता है |