इस पौधे के बारे में काफी सालों से मशहूर है की ये जहाँ लगता है वहां धन की कमी नहीं होती है | हाँ ये सच है लेकिन क्या आप ये जानते हैं की इसको एक सही दिशा में लगाना बेहद ज़रूरी है नहीं तो उल्टा नुकसान हो सकता है |वास्तुशास्त्रियों के मुताबिक इस पौधे तो अगन्य दिशा में लगाना चाहिए नहीं तो ये लाभ नहीं प्रदान करता है | इस दिशा में पेड़ को लगाने से सकरात्मक उर्जा निर्मित होती है | ऐसा इसलिए क्यूंकि अगन्य यानि दक्षिण पूर्व दिशा के स्वामी गणेशजी और प्रतिनिधि शुक्र गृह हैं |जहाँ गणेश विघ्नहर्ता हैं शुक्र सुख समृद्धि प्रदान करते हैं |