कृष्ण ने अपना घर मथुरा में बसाया था | लेकिन मगध नरेश जरासंध ने कृष्ण को अपने दमाद कंस के मारने का ज़िम्मेदार मान उनका जीना मुश्किल कर दिया | बार बार वह मथुरा पर चडाई कर देता था | जिस वजह से वहां रहना बेहद कठिन हो गया था | ऐसे में कृष्ण ने अपने समुदाय को बचाने के लिए वहां से पलायन करने की सोचा |कृष्ण ने द्वारका में अपना घर बसाया और अपनी मृत्यु तक वहां शासन किया | यादव कुल के नष्ट होने के समय कृष्ण के प्रपौत्र वज्र अथवा वज्रनाभ द्वारिका के यदुवंश के शासक थे | द्वारका जब सागर में डूब गयी तो अर्जुन वज्र अथवा वज्रनाभ और उनके परिवार को ले हस्तिनापुर आ गए |गुजरात में मोजूद द्वारका के अवशेष आज भी कृष्ण के इस कदम के सबूत प्रदान करती हैं |