रायपुर से करीबन ४५ किलोमीटर दूर स्थित है राजिम | इसे पत्मवातिपुर, छोटी काशी आदि नामों से भी जाना जाता है |राजिम छत्तीसगढ़ का त्रिवेणी संगम के तौर पर भी मशहूर है | यहां महानदी, पैरी तथा सौंढुल नदियों का पवित्र संगम स्थल है, यह संगम स्थल प्राचीन कुलेश्वर मंदिर के निकट है। यहां श्राद्ध, पिंडदान, तर्पण, पर्व स्नान आदि किया जाता है। कहते हैं कि महानदी तीर्थ मार्ग की परिक्रमा करना बेहद फलदायक साबित होता है |