इटली के लुक्का कस्बे के बैसिलिका डि सैन फ्रेडिआनो में सैंट जीटा की बॉडी को रखा गया है |एक कैथोलिक संत सैंट जीटा ज़रूरतमंदों की सहायता करते थे |लोगों का ये मानना है की जब उनकी 1272 में मौत हुई उस रात एक तारा चमकता हुआ दिखाई दिया था |वह तारा उनके घर के ठीक ऊपर चमक रहा था |1580 में उनकी बॉडी को जब खोदा गया तो वह एकदम सुरक्षित हालत में पायी गयी | जीटा को साल 1696 में संत घोषित कर दिया | आज भी कई लोग इस चमत्कार को देखने बैसिलिका पहुँचते हैं |