साल 2016 में दुबारा इस केस के सुलझने के आसार नज़र आये |इस्डल औरत के दांतों में से 14 दांतों में सोना भरा हुआ था |एक डेंटिस्ट्री के प्रोफेसर ने औरत का जबड़ा संभाल के रखा था | लेकिन जब उसकी मौत हुई तो लोगों को लगा की इस्डल औरत का जबड़ा भी नष्ट हो गया |लेकिन जब इनवेस्टिगेटिव जौर्नालिस्ट ने पता किया तो वह जबड़ा हौक्लैंड यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल आर्काइव्ज में मिल गया |इस जबड़े की आइसोटोप एनालिसिस से पुलिस ये पता करेगी की वह औरत कहाँ से आयी थी और किस प्रकार के खाने का सेवन करती थी |