ऐरावत सफ़ेद हाथियों का राजा माना जाता है |समुद्र से निकले इस हाथी के ऐरावत नाम के पीछे एक अर्थ है | एरा का मतलब होता है जल और ये हाथी क्यूंकि समुद्र से निकला था इसलिए इसका नाम एरावत पड़ गया | हांलाकि ऐसा भी कहा जाता है की ये इरावती के पुत्र थे इसलिए इनका ये नाम रखा गया | ये समुद्र मंथन में निकली 14 बहुमूल्य वस्तुओं में से एक था |जब वस्तुओं का बंटवारा होने लगा तो एरावत हाथी इंद्र को प्रदान कर दिया गया |