महाभारत का लेखन गणेश ने वेदव्यास के साथ मिलकर किया था |लेकिन लिखने से पहले उन्होनें वेद व्यास के आगे एक शर्त रखी | उसके मुताबिक अगर वह लिखने में बिलकुल भी न रुकें तो उन्हें इस ग्रन्थ का लेखक बना दिया जाए | वेद व्यास मान गए | लेकिन उन्होनें गणेश से कहा की में जो भी बोललों वह बिना समझे आप न लिखें | अब जब तक गणेश किसी भी बात को समझते तो उनकी लेखनी रुक जाती थी |