जिस तरह से भगवान् राम का जन्म रामायण में एक वरदान के तहत हुआ था पांडव भी देवताओं की कृपा से पैदा हुए थे | कुंती को एक वरदान प्राप्त था जिससे वह किसी भी देवता को आह्वान कर बुला सकती  थी | जब पांडु से पुत्र प्राप्ति की सम्भावना एक श्राप की वजह से समाप्त हो गयी तो उन्होनें देवताओं का आह्वान कर अपने लिए 5 पुत्र प्राप्त किये | यही कारण था की ये सभी पुत्र इतने बलशाली और बुद्धिमान थे |


Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel