ब्रेमेन जहाज
तुर्कमेनियों के विषय में पहले ही लिख चुका हूँ कि वे मरुभूमि निवासी संख्या में दस लाख हैं। यह चिट्ठी उसी का परिशिष्ट है। सोवियत सरकार ने वहाँ कौन-से विद्या मंदिर स्थापित करने का संकल्प लिया है, उनकी एक सूची दे रहा हूँ -
बिगनिंग विद अक्टूबर 1, 1930, द न्यू बजेट इयर, ए नम्बर ऑफ़ साइन्टिफ़िक इन्स्टीट्यूट्स विल बी ओपेन्ड इन तुर्कमेनिया, नेमली :
१- तुर्कमेन जिओलॉजिकल कमेटी
२- तुर्कमेन इन्स्टीट्यूट ऑफ़ अप्लाइड बॉटनी
३- इन्स्टीट्यूट फ़ॉर स्टडी एंड रिसर्च ऑफ़ स्टॉक ब्रीडिंग
४- इन्सटीट्यूट ऑफ़ हाइड्रोलॉजी ऐण्ड जियोफ़िज़िक्स
५- इन्स्टीट्यूट ऑफ़ इकोनॉमिक रिसर्च
६- केमिको-बैक्टीरिओलॉजिकल इन्स्टीट्यूट, एंड इस्टीट्यूट ऑफ़ सोशल हाइजीन
द एक्टिविटी ऑफ़ ऑल द साइन्टिफ़िक इन्स्टीट्यूशन्स ऑफ़ तुर्कमेनिया विल बी रेग्यूलेटेड बाई अ स्पेशल साइन्टिफ़िक मैनेज्मेन्ट अटैच्ड टु द काउन्सिल ऑफ़ पीपुल्स कमीशर्स ऑफ़ तुर्कमेनिया।
इन कनेक्शन विद द रिमूवल ऑफ़ द तुर्कमान गवर्नमेण्ट फ्रॉम अशकाबाद टु चारदाज़्नी द कन्स्ट्रक्शन ऑफ़ बिल्डिंग्स फ़ॉर द फ़ॉलोइंग म्यूजियम्स हैज बीन स्टार्टेड - हिस्टॉरिकल, एग्रीकल्चरल, इण्डस्ट्रियल ऐण्ड ट्रेड म्यूज़ियम, आर्ट म्यूजियम्स ऑफ़ द रिवॉल्यूशन। इन एडीशन, द कन्स्ट्रक्शन ऑफ़ एन ऑब्ज़र्वेटरी, स्टेट लाइब्रेरी, हाउस ऑफ़ पब्लिश्ड बुक्स एंड हाउस ऑफ़ साइन्स एंड कल्चर इज़ प्लान्ड।
द डिपार्टमेन्ट ऑफ़ लैंगुएज एंड लिटरेचर ऑफ़ द इन्स्टीट्यूट ऑफ़ द तुर्कमेन कल्चर हैज कम्प्लीटेड द रिवीजन एंड ट्रान्सलेशन इनटू रशियन ऑफ़ तुर्कमेनियन पोएट्री इन्क्ल्यूडिंग फोक-लोर मैटीरियल एंड ओल्ड पोएट्री टेक्स्ट्स।
फ़ाइव आइटीनरेण्ट कल्चरल बेसेज हैव बीन ऑर्गेनाइज़्ड इन तुर्कमेनिया। ड्यूरिंग द ईयर 1930 टू कोर्सेज फॉर ट्रेनिंग प्रैक्टिकल नर्सेज ऐण्ड मिडवाइव्ज़ वेअर कम्प्लीटेड ऑलटुगेदर 46 पर्सन्स वेअर ग्रैजुएटेड। ऑल ग्रैजुएट्स आर सेन्ट टू द विलेज।