क्यूंकि राम का जन्म अयोध्या में हुआ था इसलिए उस स्थल को विशेष रूप से मान्यता प्राप्त है |शोधानुसार पता चलता है कि भगवान राम का जन्म आज से 7128 वर्ष पूर्व अर्थात 5114 ईस्वी पूर्व को हुआ था। ये स्थान सरयू नदी के तट पर बसा है |पुराणों के मुताबिक इस शहर को मनु ने बसाया था |मध्यकाल के दौरान बाबर ने वहां बने राम मंदिर को नष्ट कर वहां एक मस्जिद बना दी | इस बात को लेकर अभी भी विवाद है की उस स्थान पर मंदिर होना चाहिए या मस्जिद |