वहां से निकाल कर राम मध्यप्रदेस में सतना पहुंचे जहाँ स्थित है रामवन |नर्मदा और महानदी के आसपास उन्होनें 10 साल तक कई ऋषि और मुनि के आश्रम का भ्रमण किया |पास के इलाकों में मांडव्य आश्रम, श्रृंगी आश्रम, राम-लक्ष्मण मंदिर जैसे स्मारक मशहूर हैं |राम उसके बाद जबलपुर के पास पहुंचे जहाँ आज भी रामगढ़ नाम का एक पर्वत  है |वहां मोजूद एक झरना है जो 30 फीट की ऊँचाई से गिरता है | वह जिस कुंद में गिरता है उसे सीता कुंड कहते हैं |


Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel