दोनों रावण के सौतेले भाई थे | रावण के पिता विशारवा की दो और पत्नियाँ थी | खर पुष्पोत्कटा से और दूषण वाका से उत्पन्न हुए थे|जब लक्ष्मण ने शुपर्नाखा के नाक कान काट दिए तो वह पहले खर दूषण से शिकायत करने गयी | दोनों ही बेहद गुस्से कें आश्रम पर पहुंचे | राम ने खर और दूषण का वही वध कर दिया |