विदर्भ नरेश सत्यरथ को उसके क्षत्रुओं ने मार डाला | मुश्किल से उसकी गर्भवती रानी भागती हुई एक वन में पहुंची | वहां उसने एक पुत्र को जन्म दिया | प्यास लगने पर जब रानी नदी के पास गयी तो एक मगरमच्छ ने उसे खा लिया | भूख से बालक रोने लगा तो एक भिखारिन वहां से गुजरी | उसने सोचा ये किस का बच्चा है तो तभी शिव भिक्षुक अवतार में आ गए | उन्होनें भिखारिन को बालक की असलियत बताई और उससे इसका पालन पोषण करने को कहा | उसने ऐसा ही किया और बड़े हो उस बालक ने क्षत्रुओं को हरा फिर से अपने राज्य पर कब्ज़ा किया |