महाभारत का युद्ध शुरू तो सभी नियम और कानूनों के तहत हुआ था | लेकिन वक़्त के साथ सभी योद्धाओं को लगने लगा की नियम से चले तो इस युद्ध में जीत कभी भी हासिल नहीं कर पाएंगे |ऐसे में फिर सब छल पर उतर आये और सभी तरीकों से युद्ध जीतने की कोशिश करने लगे | इसी कोशिश में कई योद्धा छल से मौत के घाट उतार दिए गए | आइये जानते हैं उन योद्धाओं के बारे में |
It is quick and simple! Signing up will also enable you to write and publish your own books.