ऐसा बताते हैं की शिवाजी का जन्म इस किले में ही हुआ था |ये किला पुणे के पास स्थित जुन्नर गाँव में हैं |किले के अन्दर शिवाई माता का मंदिर है | इन्ही माता के नाम पर शिवाजी का नाम रखा गया था |इस किले में मीठे पानी के दो स्रोत्र हैं | इन को लोग प्यार से गंगा जमुना भी कहते हैं |लोगों के मुताबिक इनमें साल भर पानी रहता है | शिवनेरी किले के आस पास एक गहरी खायी है | इससे दुश्मनों का भीतर प्रवेश कर पाना बेहद मुश्किल हो जाता था | अगर किले में अन्दर जाओ तो आपको कई ऐसी गुफाएं देखने को मिलेंगी जो अब बंद कर दी गयी हैं | इन्हीं गुफाओं में शिवाजी ने युद्ध लड़ने की तकनीकें सीखी थीं |