पुणे से 50 किलोमीटर दूर स्थित है सास्वत गाँव | वही पर पाया जाता है पुरंदर का किला |कहते हैं की इस किले में शिवाजी के पुत्र संबाजी का जन्म हुआ था |शिवाजी को अपनी पहली जीत इसी किले पर कब्ज़ा कर के प्राप्त हुई थी |1655 में औरंगजेब ने इस किले को अपने अधीन कर लिया था |लेकिन 5 सालों के भीतर ही शिवाजी ने इस किले को वापस हथिया लिया था |यहाँ पर किले के भीतर एक ऐसी सुरंग है जिससे किले से बाहर जाने का रास्ता आता है |इस सुरंग का इस्तेमाल युद्ध के दौरान शिवाजी भीतर से बाहर जाने के लिए करते थे |