कोंकण तट पर शिवाजी ने सिंधुदुर्ग किले का निर्माण कराया |ये किला मुंबई से करीब 450 किलोमीटर दूर स्थित है |कहते हैं की इस किले को बन्ने में 3 साल लग गए थे |48 एकर में फैले इस किले को इस प्रकार बनाया गया था की दुश्मनों पर नज़र रखी जा सके |इसकी दिवार समुद्र की लहरों और दुश्मनों को दूर रखने के मकसद से बनायीं गयी थी |

Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel