गोल्डन फोर्ट के नाम से भी प्रसिद्द इस किले पर शिवाजी ने 1660 में कब्ज़ा किया था |अली आदिल शाह द्वितीय को हराने के बाद इस किले पर शिवाजी ने मराठा कब्ज़ा स्थापित किया था |इस किले पर कब्ज़ा करके अपनी नौसैनिय शक्ति को मज़बूत करने की कोशिश की गयी थी |ये किला महराष्ट्र के रत्नागिरी में अरब सागर के पास स्थित है |बताया जाता है की शिवाजी की मौत के बाद मराठा राजाओं ने यहाँ नेवी का गठन किया था |इस किले की मोजूदगी की वजह से ही कई समुद्र के रास्ते होने वाले आक्रमणों को रोका गया था |