ऐसा कहते हैं की अंडमान का मूल कहीं ना कहीं हनुमान से जुड़ा हुआ है  |मलय भाषा में हनुमान को हंडूमान कहते हैं और इसी से जन्म हुआ है अंडमान का |इसी भाषा में निकोबार का मतलब है नेकेड लोगों का लैंड |
यहाँ की मूल जनजाति है जार्वा | ये जनजाति सिर्फ 500 की संख्या में ही हैं | ये लोग किसी से मिलते जुलते नहीं है |यूँ तो ये द्वीप बहुत ज्यादा मशहूर है अपनी खूबसूरती के लिए पर 572 द्वीपों में से सिर्फ 36 बसने योग्य हैं |निकोबार द्वीप समूह में तो सिर्फ सर्वे करने वाले लोग ही जा सकते हैं | अन्य टूरिस्ट को भी वहां जाने की अनुमति नहीं है |

Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel