पहला यूरोपीय जिसने अंडमान में आकर वास किया वह डेनमार्क का निवासी था |वह 1755 में वहां पहुंचा था | अंग्रेजों ने अंडमान में सबसे पहले 1789 में कदम रखा था |यहाँ अपर अंग्रेजों ने अपनी कॉलोनी और नवल बेस बनाया |
डेनिश रूल 1868 में तब ख़तम हुआ जब अंग्रेजों ने इस द्वीप को उनसे खरीद लिया |सुभाष चन्द्र बोस ने आज़ाद हिन्द फ़ौज का गठन किया था | फिर उसे जापानी मदद से उन्होनें और मज़बूत किया |बोस ने उत्तर और दक्षिण के द्वीपों का नाम बदल कर शहीद और स्वराज द्वीप कर दिया }