कई बार कुछ ऐसे स्थान होते हैं जिनके बारे में हम सिर्फ अपने सपने में सोच सकते हैं | लेकिन रोजरी चर्च आपको अपने सपनों की हकीकत लगेगी | 1860 में हेमवती नदी के पास इस चर्च का निर्माण कराया गया था |एक फ्रेंच मिशनरी ने इस चर्च का निर्माण करवाया था | एक बाढ़ के कारण इस चर्च का सिर्फ ढांचा ही बचा रह गया है |अब सरकार की नज़र इस ईमारत पर पड़ी है लेकिन कुछ खास नतीजे निकले नहीं है |