दुर्वासा के जन्म से जुड़ी दो कहानियां हैं | पहली के मुताबिक एक बार ब्रह्मा और शिव में लडाई हो जाती है | इस कारण से शिव को बेहद गुस्सा आ जाता है | उनके इस गुस्से से परेशान हो पारवती उनसे कहती हैं की वह उन्हें छोड़कर चली जायेंगी | ऐसे में शिव ये फैसला करते हैं की वह इस गुस्से को कहीं और स्थापित कर देंगे | दुर्वासा के माँ बाप थे अनुसूया और महर्षि अत्री | शिव अपने क्रोध को अनुसूया के गर्भ में स्थापित कर देते हैं | यही कारण था की दुर्वासा का क्रोध इतना विकट था | वह शुरू से ही बेहद गुस्सेल और चिडचिडे स्वभाव के थे |