इस दुनिया में सबसे मुश्किल से पहुँचने वाली जगहों में से अधिकांश आइलैंड पर होती हैं |सुर्त्सेय आइलैंड को जान भूज कर दुनिया से दूर रखा गया है |इस द्वीप का निर्माण 1960 के दशक में ज्वालामुखी के फटने से हुआ था | इसलिए ये काफी हाल में ही बना है |यहाँ पर सिर्फ वैज्ञानिकों को आने की इजाज़त है और उन्हें भी एक छोटी से कुटिया में रहने की इजाज़त मिलती है |यहाँ पर रह कर वैज्ञानिक चिड़िया ,सील और स्लग कैसे नए स्थानों में रहते हैं इस बात की खोज कर रहे हैं |