ऐसा कहते हैं की महाभारत काल में इन्द्रप्रस्थ बसाया गया था और उसी की नींव पर दिल्ली की आधारशिला टिकी है |इन्द्रप्रस्थ के महल की नींव पर हुमांयू ने पुराने किले का निर्माण करवाया था |इसके इलावा नीली छत्री और निगमबोध में कई ऐसे स्थान हैं जहाँ आपको दिल्ली के इन्द्रप्रस्थ होने के साक्ष्य मिल जायेंगे | इसके इलावा जो सात बार अलग शहरो का निर्माण किया गया उनके बारे में आगे पढ़ें |

Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel