गयासुद्दीन के बाद मोहम्मद बिन तुग़लक ने शासन दौलताबाद से संभाला | लेकिन वह कुछ दिनों बाद ही दिल्ली वापस आ गया |उसके बाद उसके चाचा फिरोजशाह तुग़लक गद्दी पर आया और उसने कोटला नाम का शहर बसाया |इस शहर में 18 गाँव 10 हमाम और 150 कुएं थे |1398 में तैमुर लंग ने इस किले पर हमला किया उअर तीन दिन तक लूटपाट चलती रही |लेकिन उसकी मिलकियत भी ज्यादा दिन तक नहीं रही | उसके बाद इब्राहीम लोदी ने दिल्ली का बीड़ा संभाला |