निधि वन के अन्दर है रंग महल जहाँ ऐसा कहते हैं की रोज़ कृष्ण और राधा आते हैं |रंग महल में राधा और कृष्ण के लिए हर रात 7 बजे से पहले चन्दन के पलंग को सजा दिया जाता है |पलंग के एक तरफ लोटे में पानी , दातून , पान और राधाजी के श्रृंगार का सामान रखा जाता है | सुबह पांच बजे जब रंग महल का दरवाज़ा खोला जाता है तो पान खाया हुआ ,दातुन कुची हुई , लोटे का पानी खतम और बिस्तर अस्त –व्यस्त मिलता है |रंग महल में भक्त सिर्फ श्रृंगार का सामान ही चढाते हैं और वही उन्हें वापस प्रशाद में मिलता है |