अगम कुँए की कुछ धार्मिक मान्यताएं भी हैं |इसके बिलकुल नज़दीक स्थित है शीतला माता का मंदिर |पहले लोग कुएं की पूजा करते अहिं उसके पश्चात देवी माँ की | कुछ लोग कुएं में पैसे चढाते थे जिसे बंद करने के लिए अब उसके आसपास जाली लगा दी गयी है |लोग ऐसा भी मानते हैं की इस कुएं के पानी के इस्तेमाल से कई भयानक रोगों से छुटकारा मिल जाता है |कुछ लोग तो ये भी मानते हैं की यहाँ के जल से स्नान करने से पुत्र की प्राप्ति होती है |