अगम कुएं की खोज एक ब्रिटिश खोजकर्ता लॉरेंस वाडेल ने साल 1902-03 में की थी |उसने ये लिखा था की जब भी कोई मुस्लिम पदाधिकारी यहाँ से गुज़रता था तो वह कुछ सोना या चंडी इस कुएं में चढ़ा कर जाता था |इसके इलावा चोर डाकू अपनी डकैती को अंजाम देने के बाद यहाँ चढ़ावा चढाते थे |वाडेल ने ये भी बताया की जब उन्होनें इस कुएं की खोज की तो इसमें अन्दर से बहुत सारी मूर्तियाँ निकली थीं |