मलेशिया में कुछ साल पहले एक विमान खो गया था और किसी को उसके अवशेष भी नहीं मिले | अंत में ये मान लिया गया की वह विमान समुद्र में दुर्घटना ग्रस्त हो गया होगा| इससे पहले भी कई ऐसी दुर्घटनाएं हुईं हैं जिनमें विमान का पता भी नहीं चला | आईये जानते हैं कुछ ऐसी विमान हादसों के बारे में |