एयर फ्रांस का एयरबस 330 जून 2009 को अटलांटिक ओशीयन में दुर्घटना ग्रस्त हुआ था |ऐसा बताया जा रहा था की विमान रिओ डे जेनेरियो से पेरिस जा रहा था | इस दुर्घटना में प्लेन में सवार सभी लोगों की मृत्यु होने की आशंका जताई गयी |जहाज का मलबा खोजने में सर्च टीम को पांच दिन लग गए |दुर्घटना की तह तक जाने में अफसरों को तीन साल का समय लगा |इस दौरान ये पता चला की इसे क्रिस्टल्स की वजह से ऑटो पायलट काम नहीं कर रहा था |मृत लोगों में से 74 का पता आज तक नहीं चल पाया |

Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel