वैज्ञानिकों की मानें तो माउंट एवेरेस्ट की लम्बाई हर साल 2 सेंटीमीटर तक बढती जा रही है |नेपाल में माउंट एवेरेस्ट को सागर माथा के नाम से भी जाना जाता है |ये नाम साल 1930 में इतिहासकार बाबू राम आचार्य ने इसे दिया था |तिब्बत में इसे चोमोलंगमा के नाम से जाना जाता है |इसका अर्थ है ब्रह्माण्ड की देवी | दोनों ही देशों में माउंट एवेरेस्ट की चोटी की पूजा की जाती है |

Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel