टेमवन द्वीप के आसपास स्थित है एक हजारों साल पुरानी खंडहर बस्ती |यहाँ आस पास ज्यादा लोग नहीं रहते हैं |डर की वजह से ज्यादा लोगों का यहाँ बसेरा नहीं है |लोग तो यहाँ जाने से भी कतराते हैं | इस स्थान के नज़दीक कोई रेस्टोरेंट आदि भी नहीं नज़र आता है |इस जगह की कोई भी जानकारी लोगों के पास नहीं है | यहाँ 200 एकड़ में 1000 से अधिक मानव्विर्मित द्वीप हैं |ये द्वीप 800000 लाख टन बिल्डिंग मटेरियल से बनाये गए हैं |इनमें से एक पत्तर का वज़न तो 50 टन है |चरों तरफ से पानी से घिरे इस शहर को लोग अभिशापित माना जाता है |पुरात्व्वादी कहते हैं की शायद ये पत्थर पड़ोस के द्वीपों से तैर कर यहाँ आ गए होंगे |