गोसेच्क सर्किल नाम है जर्मनी में स्थित एक खंडहर शहर की |इसे गोसेच्क नाम इसलिए दिया गया क्यूंकि यहाँ आपको पृथ्वी के भीतर गोल मैदान देखने को मिलता है |इस मैदान का व्यास 250 फीट है |लोगों के मुताबिक ये स्थान शायद कोई प्राचीन प्रयोगशाला है |जर्मनी के पुरात्व्वादी 11 साल तक इस स्थल पर क्षोध करते रहे | लेकिन उन्हें अभी तक भी इस ढांचे का उपयोग या मूल पता नहीं चल पाया है |अंत में उन्होनें ये मान लिया की शायद ये ढांचा 7000 साल पुराना है |2004-05 में इस ढांचे को लकड़ी से फिर बनाया गया |21 दिसम्बर 2005 में इसे जनता के देखने के लिए खोल दिया गया |